साप्ताहिक गोष्ठियाँ संपन्न

श्री टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की -


साप्ताहिक गोष्ठियाँ संपन्न


जयपुर (राज.) : यहाँ टोडरमल स्मारक भवन में साप्ताहिक गोष्ठियों की श्रृंखला में निम्न गोष्ठियों का आयोजन हुआ -


(1) दिनांक 11 अक्टूबर को ‘समाधि और सल्लेखना' विषय पर द्वादशम् गोष्ठी का आयोजन हुआ।


दो सत्रों में आयोजित इस गोष्ठी के प्रथम सत्र की अध्यक्षता पण्डित तपिशजी शास्त्री उदयपुर ने की। मंगलाचरण उपाध्याय कनिष्ठ से ईशान जैन उदयपुर ने एवं संचालन शास्त्री तृतीय वर्ष से अशोक जैन चेन्नई ने किया।


द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. नेमिनाथजी बालिकाई कुम्भोज बाहुबली ने की। गोष्ठी का मंगलाचरण उपाध्याय कनिष्ठ से संस्कार जैन ईसरवाड़ा ने एवं संचालन शास्त्री तृतीय वर्ष से संयम जैन गुढाचन्द्रजी ने किया।


प्रथम सत्र में श्रेष्ठ वक्ता मेहुल जैन उदयपुर एवं द्वितीय सत्र में अर्पित जैन खनियांधाना रहे। आभार प्रदर्शन डॉ. शांतिकुमारजी पाटील ने किया।


(2) दिनांक 18 अक्टूबर को ‘अनेकान्त और स्याद्वाद' विषय पर त्रयोदशम् गोष्ठी का आयोजन हुआ।


दो सत्रों में आयोजित इस गोष्ठी के प्रथम सत्र की अध्यक्षता पण्डित नयनजी शाह हैदराबाद ने की। गोष्ठी का मंगलाचरण उपाध्याय कनिष्ठ से तेजस जैन ईचलकरंजी ने एवं संचालन शास्त्री तृतीय वर्ष से समकित जैन बकस्वाहा ने किया। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉ. प्रमोदजी शास्त्री जयपुर ने की। गोष्ठी का मंगलाचरण उपाध्याय कनिष्ठ से संयम जैन गढ़ाकोटा ने एवं संचालन शास्त्री तृतीय वर्ष से संयम जैन दिल्ली ने किया।


प्रथम सत्र में श्रेष्ठ वक्ता सोहिल पाटील हक्केरी एवं द्वितीय सत्र में भव्या जैन दिल्ली रहे। आभार प्रदर्शन पण्डित जिनकमारजी शास्त्री ने किया


www.ptst.in